नमस्कार दोस्तों आप सभी
का दिल से स्वागत है हमारे Blog Eventjade में दोस्तों आप सभी के मन में एक सवाल आता होगा कि आप Online
Pese Kese Kamayin? दोस्तों आप यह भी सोचते
होंगे कि आप अपने प्रोडक्ट ऐमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट पर बेचकर कैसे पैसे कमा सकते हैं|
Flipkart Kya Hai? flipkart seller app
आज के समय में Technology के बढ़ते प्रभाव से E commerce Industry काफी तेजी से बढ़कर आगे आई है और भारत में काफी सारी E commerce Company जोकि अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करती हैं |उनमें से फ्लिपकार्ट एक है जो कि भारत में काफी अच्छे तरीके से काम कर रही है |अगर कहा जाए तो Flipkart को हम online Shopping Mall भी कह सकते हैं| क्योंकि यहां पर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर वस्तु आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और अपने घर पर मंगा सकते हैं|
How to Earn Money On Flipkart? flipkart merchant account Ragistration
दोस्तों आज हम जानेंगे कि
Flipkart Se Pese Kese Kamayn? वैसे तो फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के दो तरीके हैं पहला Flipkart
Affiliated Program दूसरा Selling on
Flipkart Seller बनकर अपने प्रोडक्ट flipkart
par sell करके आप पैसा कमा सकते
हैं|
Flipkart Affiliated Program:-
Flipkart Affiliated Program के तहत फ्लिपकार्ट अपने इस प्रोग्राम मैं उन लोगो को
आमंत्रित करता है जिनके पास अपनी खुद की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या फिर काफी संख्या मैं ऑडियंस हो | Flipkart
Affiliated Program के तहत हम फ्लिपकार्ट के Affiliated
Program मैं रजिट्रड होकर अपनी
वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट की ad
लगा कर फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट
sell करवा सकते है |इसके बदले मैं फ्लिपकार्ट हमें कुछ कमीशन देता
है | अगर हमारे वेबसाइट पर
अच्छा Traffic है तो हम फ्लिपकार्ट से
लाखो रुपए महीने कमा सकते है|
flipkart seller registration:-
फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने
का दूसरा तरीका है |फ्लिपकार्ट पर सेलर बनकर( Become a seller on flipkart) इसके तहत हम Flipkart Seller Central मैं रजिस्ट्रशन करके अपने प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट
पर बेच सकते है | फ्लिपकार्ट पर हर रोज लाखो लोग प्रोडक्ट खरीदते
है जिस वजह से इन वेबसाइट के साथ बिज़नेस करके काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है | तो चलिए जानते है कि फ्लिपकार्ट पर सेलर रजिस्ट्रशन कैसे
करे ?
Must Read:-How To Sell Product on Amazon
Flipkart seller registration process – Flipkart Seller Kese Bane? start selling on Flipkart
फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट Sell लिए आपको सबसे पहले Flipkart
Seller Central Registration मैं जाकर Flipkart
Seller बनना पड़ता है | लेकिन इससे पहले हम जान
लेते है कि फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए
किन किन Documents की जरुरत होती है |
Document
List For Flipkart Seller:-
- ·
GST Number
- ·
PAN Card
- ·
Address Proof Document
- ·
Bank Account
- ·
Cancel Cheque
- ·
Mobile Number
- ·
E-mail ID
सबसे पहले हमें
फ्लिपकार्ट वेबसाइट flipkart.com पर जाना | वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे नीचे जाकर Sell on
Flipkart वाले ऑप्शन पर Click करना है|
Sell on Flipkart पर क्लिक करने के बाद आपके पास सेलर रजिस्ट्रशन का एक पेज
खुल जायगा|
यहाँ पर आपको
आपका यहाँ पर आपको आपका Email ID Enter करना है. और आपको अपना Mobile Number भी Add करना होगा. इतना होने के बाद आप START SELLING पर क्लिक कर दीजिये. Enter करना है. और
आपको अपना Mobile Number भी Add करना होगा.
इतना होने के बाद आप START
SELLING पर क्लिक कर
दीजिये.
Start Selling पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह से फॉर्म खुल जायेगा. जिसमे आपको स्टोर
का नाम, Email ID, Password, Mobile Number डालना रहेगा. उसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है. आपके Mobile
Number पर OTP आया होगा उसको डाल कर आपका नंबर verify करना है. उसके बाद आपको Continue का Button दिख जायेगा उस पर क्लिक कर देना है.|
आपको यहाँ पर आपका Pickup Location जो है उसका Pincode Number Enter करना पड़ेगा. जब आप Pincode
Number Enter करोगे तो आपको Address डालने का options
मिल जायेगा. वहा पर आपको Pickup Address Add करना पड़ेगा फिर आप Submit पर क्लिक कर दीजिये.
इन सभी Procces को Complte करने के बाद आपकी Email Id पर फ्लिपकार्ट की
तरफ से एक वेरिफिकेशन कोड जायगा |
उस वेरिफिकेशन कोड को
वेरीफाई करने के बाद आपका फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बन जायगा| अब आपको कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी पड़ेंगी
Business Details में आपको Business Name जो आपके GST में Register है वोह, GSTIN number, TAN number अगर है तो अगर नहीं है तो आप i Don’t
have TAN पर क्लिक कर दीजिये. और
इसके साथ आपको Signature भी upload करना पड़ेगा. आपके जो Business
Owner है उसका Signature
Upload करना होगा. साथ ही आपको Address डालना होगा उसके बाद Save कर लीजिये.
Bank Detail में आपको Bank Name,
Name, IFSC Code, Account Number डालना होगा. उसके निचे ही
स्क्रॉल करोगे तो आपको KYC Complete करना होगा. यहाँ पर आपको PAN नंबर डालना होगा. उसके
साथ साथ आपको आपका कोई भी Proof Select करके यहाँ पर अपलोड करना पड़ेगा. और साथ ही Cancel Cheque photo भी Upload करना होगा.
Bank Detail आप Add करोगे तो आपको Flipkart की तरफ से कुछ Amount आपके बैंक में आयेगा उसको Flipkart पर add करना होगा जिससे आपका Bank
Detail Verify हो जायेगा. यह Flipkart का amount आपको 2 Working days के अंदर आपको आपकी बैंक में आ जायेगा.
Store Detail में आपको Display Name add करना होगा. Display name Flipkart की Website पर आपके प्रोडकट में
दिखाई देगा. साथ साथ आपको Business Description डालना होगा. इतना होने के बाद आपका लास्ट Options रहेगा product listing का जिसमे आपको Product List करना स्टार्ट करना है.
इस आसान तरीकेसे आप Flipkart
Seller बन सकते हो. और आपके Business को बड़ा कर सकते हो. यहाँ पर उसके थोड़े बहुत Term
Condition है आपको उसे पढ़ना बहुत
जरुरी है. अगर आप Flipkart पर Contact करना चाहते हो Selling के regarding तो आपको Right Side
पर Contact की डिटेल दिखाई देगी वहा से कर सकते हो. वहा पर
Call का Options भी दिया हुवा है जो आपको Call करेंगे.
उम्मीद करते है कि हमारा
ये लेख flipkart
business account registration आपको पसंद आया होगा और
हमारे साथ टाइम देने से आपका कुछ फायदा जरूर मिला होगा | अगर आपको हमारा यह लेख start selling on flipkart पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और जरुरतमंदो के साथ जरूर
शेयर करे ताकि आपकी वजह से उन लोगो की भी हेल्प हो सके|