नमस्कार दोस्तों आप जैसे
ही एक Reader का हमारे पास में सवाल
आया था|” फ्लिपकार्ट पर भी हम
ऐमेज़ॉन की तरह Brand Registry कर सकते हैं ?” रोज तो मैं आपको बताना
चाहता हूं कि हम फ्लिपकार्ट पर भी ऐमेज़ॉन की तरह ब्रांड रजिस्ट्री कर सकते हैं
लेकिन इसमें कुछ Limitations है जो कि मैं आपके साथ
शेयर करना चाह रहा हूं |
मैं आपको इस लेख में यह
भी बताऊंगा कि आप कैसे अपने प्रोडक्ट की कैटेगरी अप्रूवल यह ब्रांड अप्रूवल ले सकते हैं अगर आपके मन मन मैं किसी
भी तरह का सवाल है तो आप हमसे कमेंट मैं पूछ सकते है हम 24 घंटे मैं आपको जवाब जरूर देंगे|
What is Brand Registry? Brand Registry Kya Hai?
दोस्तों को हम पहले समझते
हैं कि ब्रांड रजिस्ट्री आखिर होती क्या
है ? कोई भी इन कॉमर्स वेबसाइट
अपने सेलर को अपना Brand Name Secure करने के लिए कुछ Documents की डिमांड करती है जैसे Trademark
Certificate या Brand Authority
Letter अगर हम वह डॉक्यूमेंट वेबसाइट पर प्रोवाइड करते
हैं| तब हम अपने Brand को Protect कर सकते हैं|
ब्रांड को प्रोडक्ट करने का मतलब है कि अगर कोई
दूसरा Seller हमारे प्रोडक्ट को Map करना चाहता है या फ्लिपकार्ट पर हमारा ब्रांड
नाम यूज़ करके प्रोडक्ट बेच रहा है तब हम उस कंडीशन में उसके खिलाफ Brand Infringement
करके दूसरे सेलर की लिस्टिंग ब्लॉक या सेलर को
ब्लॉक करवा सकते है| जिससे वह सेलर दुबारा
हमारे ब्रांड नाम का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा| इससे हमारी Product Listing सिक्योर रहती है और हम लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के
काम कर सकते हैं|
क्या फ्लिपकार्ट पर अमेज़न की तरह ब्रांड रजिस्ट्री की जा सकती है?
अगर हम फ्लिपकार्ट की बात
करें तो फ्लिपकार्ट पर कैटेगरी अप्रूवल को ही Brand Registry कहा जाता है| इसमें Seller के पास Brand Name अगर TM Procces में है तब भी
फ्लिपकार्ट पर Brand Registry हम कर सकते है और हम दूसरे Seller पर Brand Infringement file कर
सकते हैं|
Limitations of Flipkart Brand Registry
Flipkart
|
Amazon
|
हम Brand TM पर भी Brand Infringement file कर सकते है
|
Brand Ragisterd होने पर ही Brand Infringement file कर
सकते है
|
A + लिस्टिंग नहीं कर सकते
है
|
A + लिस्टिंग कर सकते है
|
ब्रांड स्टोर फ्रंट नहीं
बना सकते है
|
ब्रांड स्टोर फ्रंट बना
सकते है
|
Banner Ad नहीं चला सकते है
|
Banner Ad चला सकते है
|
Some Impotent Points
What is EBC Content?
A+ Listing(EBC):- अमेज़न अपने उन सेलर्स को जिन्होने अमेज़न पर ब्रांड
रजिस्ट्री कर रखी है | उन्हें अपनी लिस्टिंग को अच्छा दिखने के लिए एक एडवांस
ऑप्शन है| जिसके तहत हम अपनी लिस्टिंग को अच्छी Images एवं Content के साथ अपनी लिस्टिंग बेहतर बना सकते है और अपना Conversion
Rate बढ़ा सकते है| EBC Content.
What is Amazon Store Front?
Brand Store:- अमेज़न अपने उन सेलर्स को जिन्होंने अमेज़न पर ब्रांड रजिस्ट्री की है और उनका
ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है| उन सेलर्स को अमेज़न अपना Brand Awareness बढ़ाने के लिए Brand Store front की भी सुविधा देता है | अगर सिंपल भाषा मैं कहा जाए
तो | हम अमेज़न पर अपने
प्रोडक्ट्स की एक वेबसाइट डिज़ाइन करके उसे लाइव कर सकते है ताकि किसी भी Buyer को हमारे सारे प्रोडक्ट्स एक साथ मिल सके | Store Front.
What is Amazon Banner Ad?
Banner
Ad:- दोनों ही मार्केटप्लेस
सेलर्स को प्रोडक्ट प्रोमोट करने के लिए Campaign
Ad की सुविधा देता है | जिससे सेलर अपने प्रोडक्ट पहले पेज पर दिखा सके और अच्छे orders ले सके |इसी से हटकर अमेज़न अपने
सेलर्स को अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए Banner Ad चलाने की सुविधा देता है ताकि सेलर अपनी Brand
Awareness कर सके और अपने Brand Ko
Promote कर सके | Banner Ad.