-->

How to List Branded Product on Amazon -Maping listing in Hindi




Hello Friends आज मैं आपको बताने वाला हूं कि How To Add Branded Product On Amazon | Product Listing Kitne Type  की होती है और लिस्टिंग करने के लिए क्या-क्या चीजें हमारे लिए बहुत जरूरी होती है|

How to List Branded Product on Amazon -Maping listing in Hindi


 दोस्तों पिछले लेख में हम बता चुके हैं कि कैसे हम Amazon Seller Central Account Registration Kese Karein? और How To Apply for GTIN Exemption.अगर आप ने GTIN Exemption नहीं लिया है तो आप हमारा यह वाला लेख जरूर पढ़ें इसके बिना आप Product Listing  नहीं कर सकते हैं |

Product Mapping kya hai?- Product Mapping Kese Karte Hai? - Mapping ke fayde or nuksan kya hai?


Amazon Seller Central Kya Hai

भारत की बहुत बड़ी और Popular E commerce Website अमेज़न है जैसा कि आपको पता है कि इस पर रोजाना लाखों लोग Visit करते हैं और Product Purchase करते हैं|  इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने से अमेजॉन पर काफी ज्यादा Users Active हो गए हैं जिसकी वजह से यहां काफी ज्यादा Traffic हो गया है 

और इसके लिए अमेजॉन लोगों को Amazon Website पर Products बेचने के लिए आमंत्रित करता है |हम ऐमेज़ॉन पर product sell करके काफी अच्छी है earning  कर सकते हैं और मजे की जिंदगी जी सकते हैं |

अगर आपने अभी तक Amazon Seller Account पर Registration नहीं किया है| तो आप यहां से कर सकते हैं |

 Amazon  पर branded Product Listing लिस्टिंग कैसे करें ?  Product Listing kya होती क्या है

 जब भी आप अपना Amazon Seller Account Open करते हैं तब आपको Product Sell करने के लिए उन Products को Amazon की Website में Add करना पड़ता है. जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं या ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर दिखाना चाहते हैं उन प्रोडक्ट को एक नियमित तरीके से वेबसाइट पर दिखाना ही Product Listing कहलाता है |  

जैसे की मान लो यह मेरा Blog एक वेबसाइट है और यह आर्टिकल मेरी प्रोडक्ट है तो जिस तरीके से मैं इसे अपनी वेबसाइट पैर add करूँगा उसे ही प्रोडक्ट लिस्टिंग कहा जायगा |

Product listing  कितने प्रकार से  होती है


आमतौर पर Product Listing   2 तरीके की से होती है लेकिन मैं यहां पर आपको Product Listing  को 3 तरीके से ADD karna Sikhaunga |   जिस में से सबसे पहले हैं

  • Product Mapping
  • Single Product Listing
  • Bulk Listing


Mapping Product Listing क्या है ? और इसे कैसे करते हैं ?how to make product mapping?

 E commerce Website पर पहले से बिक रहे Products को अपनी Product Listing में ऐड करना ही Product Mapping Listing कहा जाता है | इसमें हमे अपनी तरफ से कोई भी जानकारी नहीं भरनी होती | इसमें हम प्राइस quantity और  SKU डालकर लिस्टिंग कर सकते है |

जैसे कि आपने देखा होगा कि अमेजॉन पर काफी Famous Brands  एक लिस्टिंग पर काफी सारे sellers होते हैं जो कि उसी same product को sell कर रहे होते हैं |जैसा कि नीचे दिए हुए  image पर दिखाया गया है|


अमेज़न पर Product  Listing करने के लिए किन किन चीजों का होना जरुरी है |



अमेज़न पर करने के लिए हमारे पास निम्न से कोई एक चीज होना बहुत जरुरी है |

GTIN exemption :- GTIN exemption का इस्तेमाल Generic Product Listing के लिए किया जाता है | अगर आप अपना खुद का Private leble brand बनाना चाहते है और तब आपको GTIN exemption की जरुरत पढ़  सकती है | अगर आपको GTIN  लेना नहीं आता है तो आप यहां से ले सकते है

 Category Approval :- Amazon  पर कुछ Category ऐसी होती है जिनके लिए हमें कुछ Documents  जैसे invoice  या Govt license  दिखाने  की जरुरत होती है | अगर हम किसी ऐसी category  मैं product sell  करणा चाहते है जो hygienic  हो तो वहां हमें Category Approval लेना पड़ता है | जैसे health  & Personal Care , watch ,baby product , clothing etc . 

UPC OR EAN CODE:- यह एक तरह से Product  ID  होती है जिसकी मदद से आप प्रोडक्ट बिना GTIN  के आसानी से Amazon  पर  List  कर सकते हो |  UPC  कोड के बारे में और जानने के लिए आप हमारा यह लेख पड़ सकते है और अगर आपको upc code free मे generate  करने है तो आप यहां पर  क्लिक कर सकते है |

Brand Authority Latter :- अगर आप कोई Branded Product  बेचना चाहते हो तो इसके लिए हमे  उस ब्रांड का अपने  नाम पैर authority latter सबमिट करवाना पड़ता है | जैसे Milton ,Nike  और भी बहुत सारे ब्राण्ड |



Product Mapping Kese Kare-how to do mapping in amazon Step by step Procces


Step:- अमेज़न पर product mapping listing करने के लिए  आपको सबसे पहले अपने Amazon Seller Account में login होना पड़ेगा |

Step2:-लॉगिन होने के बाद आपको Amazon.in पर जाकर उस product  को search करना है जो प्रोडक्ट  आपको अमेज़न पर बेचना है। जैसे मुझे अगर Milton Bottle Sell  करनी है तो मैं अमेज़न के Search bar  में जाकर Milton Water Bottle  search  करूँगा और जो बोतल मेरे पास है उसे select  करके उसका ASIN  copy  कर लूंगा |

How to List Branded Product on Amazon -Maping listing in Hindi


Step:-प्रोडक्ट का ASIN  कॉपी करने के बाद हमें अपने सेलर अकाउंट मैं लॉगिन होकर dashboard  पर दिए गए catalog  में जाकर  Add Product  option  पर क्लिक करना है | Add Product पर  क्लिक करने के बाद निचे दिय हुए Add Product में हमे  कॉपी किया हुआ ASIN paste  कर देना है और ENTER का बटन दबा  देना है |
How to List Branded Product on Amazon -Maping listing in Hindi


Step4:-ENTER दबाने के बाद हमें Product Details Check  करनी है और details  confirm  करने के बाद Listing Limitations Apply  पर  click  करके sell  your  का बटन  दबा देना है |

How to List Branded Product on Amazon -Maping listing in Hindi


Step5:- sell  your का बटन दबाने के बाद अब आपको SKU , Price ,MRP  और stock  update करना है है जैसा की निचे दिखाया गया है | उसके बाद आपको i want to ship myself वाले ऑप्शन पर  click करके submit  कर देना है |

How to List Branded Product on Amazon -Maping listing in Hindi

Listing Done:- सब प्रॉसेस करने के बाद आपकी लिस्टिंग 10 से 15 मिनट मैं live हो जायगी और ऑर्डर्स लेने के लिए तैयार हो जायगी |

How to List Branded Product on Amazon -Maping listing in Hindi


Mapping Listing Advantage 

  •  कोई भी नया seller  अगर वह ऐसा product  बेचता  है जो कि amazon पर आसानी से लोग बेच रहे हैंतब आप उस product की मैपिंग करके आसानी से अपने amazon account पर  sell जल्दी से ला सकते है
  • प्रोडक्ट मैपिंग करने के बाद हमे details भरने के जरुरत नहीं होती |
  • समय की बचत होती है |
  • account की visibility जल्दी बढ़ती है |

 Mapping Listing Disadvantage



  • Accounts  पर गलत complaints भी सकती है | mapping remove करने के लिए listing का मलिक् आपके account पैर फेक आर्डर करा कर लिस्टिंग ब्लॉक करवा सकता है |
  • heavy competition  होता है इसमें एक listing पर काफी seller होते है जिसकी वजह से यहां competition ज्यादा और profit कम होता है| 
  • हमारा अकाउंट भी suspend हो सकता है अगर listing के मलिक् का brand Register है तब वह हमारे ऊपर brand infringement का case करसकता है और listing block या अकाउंट suspend करा सकता है |
  • कुछ समय बाद sell रुक जायगी अक्सर देखा गया है कि mapping करने के कुछ महीने बाद account पैर अचानक sell कम हो जाती है | इसका सीधा असर हमारे और product पर भी पड़ता है

मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे कि How Add Branded Products on Amazon और इसके साथ में आपने कई सारी अलग चीजें भी जानी होंगी |

तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करिएगा ताकि वह भी इसके बारे में जान सकें|



Disqus Comments

Dosto is blog main hum apko btayenge :tech news in hindi,general knowledge , trending news, Technology , trending news,history google,indian history,rochak story,new business idea,positive thought,motivational story,social related topics,dosto ap bhi agar chae to hmare sath apna blog bhi share kr sakte hai.