-->

Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand



हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि How to list branded product on Amazon इसके बाद आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि how to list non branded product on Amazon तो आइए जानते हैं कि Amazon  पर Product Listing कैसे करते हैं


Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand



How To List Non Branded Product On Amazon? Single Product Listing


अगर आप जानना चाहते हैं कि amazon pr branded Product kese list karen तो आप हमारे दिए हुए लिंक पर जाकर अच्छे से जान सकते हैं.  इस लेख में हम सिर्फ Non Branded Product List करना सीखेंगे यह तरीका तभी कारगर होगा। जब हमारे पास कम प्रोडक्ट है और टाइम ज्यादा है |  

अगर आपको कम समय में हजारों की संख्या में Product Add करने हैं तब आपको हमारा यह Blog देखना होगा. जिसमें हम आपको बताते हैं कि How To list product with bulk sheet or Amazon pr excle file se bulk listing kese karein ?

ऐमेज़ॉन के नियम एवं शर्तों के अनुसार हम Non Branded Product या Private Label Product दो शर्तों में ही लिस्ट कर सकते हैं|

 पहला :- या तो हमारे पास ऐमेज़ॉन से प्राप्त GTIN Exemption Approval हो

 दूसरा :- या फिर हमारे पास में Product Id जैसे UPC Code या EAN no होना जरूरी है |


अगर इन दोनों में से हमारे पास कुछ भी नहीं है तब हम Non Branded Product List नहीं कर पाएंगे. अगर आपको GTIN Exemption के बारे में नहीं पता है . तब आप यहां से जान सकते हैंClick Here  अगर आपको UPC Code और EAN Code Free में प्राप्त करने हैं आप यहां Click जाकर प्राप्त कर सकते हैं|

Non Branded Product और Private Label Product क्या है


 अगर हम Non Branded Product और Private Label Product की व्याख्या करते हैं तो ऐसे प्रोडक्ट जो कि हम Manufacturer से बनवा कर अपने Brand Name से मार्केट में बेचना चाह रहे हैं| तब उस कंडीशन में वह प्रोडक्ट Non Branded Product और Private Label Product कहलाएगा.

 इसका मतलब यह है कि हम कोई Famous Brand अमेजॉन पर नहीं Sell रहे हैं.  अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग हम दूसरे व्यक्ति से करवा कर उसे अपने नाम पर बेचना ही Private Label Branding कहा जाता है.


Non Branded Product और Private Label Brand सेल करने के क्या फायदे हैं


अगर हम बात करें कि Non Branded Product और Private Label Brand को अमेजॉन पर सेल करने से हमें क्या फायदा मिलने वाला है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि प्राइवेट लेबल ब्रांड से हमें काफी फायदा और प्रॉफिट होने वाला है क्योंकि


  • प्राइवेट लेबल ब्रांड में हमारे प्रोडक्ट के कंपटीशन सिर्फ हम ही होते हैं लेकिन अगर आप अमेजॉन पर ब्रांडेड प्रोडक्ट सेल करना चाहते हो तो आप जैसे और भी सेल होंगे जो कि एक ही प्रोडक्ट पर काफी सारे सेलर अलग-अलग प्राइस पर उस प्रोडक्ट को सेल कर रहे होंगे
  • अगर आपका प्राइवेट लेबल ब्रांड है तब आप उसे अपने प्राइस पर भेज सकते हैं
  • कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए प्राइस बढ़ा या घटा सकते हैं
  • अगर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कोई डिफेक्ट निकलता है तब आप उसे तुरंत रुकवा कर और तुरंत ही एक्शन लेकर अच्छा प्रोडक्ट बनवा सकते हैं
  •  आप का प्रोडक्ट धीरे-धीरे ब्रांड के रूप में तब्दील होता है और एक समय पर आने के बाद आप का प्रोडक्ट भी एक ब्रांड की लाइन में आकर खड़ा हो जाता है जो कि आपके आने वाले समय के लिए बहुत ही अच्छा एवं जरूरी होता है

Non Branded Product और Private Label Brand के  क्या नुकसान हो सकते हैं


हमने ऊपर Private Label Brand  को sell करने के फायदे बताए थे  लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जो मैं आपको बताना चाहता हूं.अगर आप प्राइवेट लेबल ब्रांड से अपने प्रोडक्ट सेल करना चाह रहे हैं तो


  • आपके online Business में बढ़ोतरी होने के Chance बहुत धीरे होंगे क्योंकि उस समय आपका Brand कोई Famous Brand नहीं है और कोई trusted Brand भी नहीं होता है. जिसकी वजह से लोग उसको ignore करते हैं और Branded Products की तरफ ज्यादा जाते हैं.
  • non Branded होने की वजह से लोगों के मन में आपके प्रोडक्ट के प्रति विश्वसनीयता कम रहेगी. जिसके चलते आपकी sell पर असर पड़ता है.
  • आपको अपने Product की Visibility  के लिए Advertisement  एवं Promotions पर ज्यादा खर्चा करना पड़ता है.
  • शुरू शुरू में आपको अपने Product की Visibility   एवं sell के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है और अपने ग्राहकों को काफी ऑफर्स के सहारे लुभाना पड़ता है जिसमें कभी-कभी आपको घाटा भी हो सकता है.
  •  अगर आप 
  • हमने ऊपर Private Label Brand  के प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तब आपको Manufacturer से काफी ज्यादा quantity में प्रोडक्ट बनवाने पड़ते हैं और अगर वह नहीं बिकते  हैं तो इसमें आपका पूरा का पूरा घाटा हो  जाता है इसलिए इसमें stock फॅसने का भी खतरा रहता है.
  • अगर आप प्राइवेट लेबल ब्रांड बेच रहे हैं और आपके प्रोडक्ट में किसी तरीके का defect ya fraud होता है तब कस्टमर आप पर केस भी कर सकता है और आप क़ानूनी दावपेचों में फंसा सकता है .

Single Product Listing Step by step Process In Hindi


चलिए अब हम जानते हैं कि ऐमेज़ॉन पर नॉन ब्रांडेड प्रोडक्ट एवं प्राइवेट लेबल ब्रांडिंग प्राइवेट लेबल ब्रांड के प्रोडक्ट की स्टेप बाय स्टेप कैसे लिस्टिंग करें

Step:-1

हमें सबसे पहले अपने अमेजॉन सेलर सेंट्रल की वेबसाइट में जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन होना है उसके बाद डैशबोर्ड पर आने के बाद हमें कैटलॉग में दिए हुए ऐड प्रोडक्ट पर क्लिक करना है

Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand


Step:-2

अब आपको अपने प्रोडक्ट के लिए उस कैटेगरी को चुनना है जो कि आपके प्रोडक्ट के अनुसार होगी जैसा कि नीचे दिखाया गया है
Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand

Step:-3

अब आपके पास में प्रोडक्ट लिस्टिंग के लिए फॉर्म खुल जाएगा जिसके बाद आपको एक के बाद एक ऑप्शंस में जाकर डिटेल भरनी होगी यहां मैंने कुछ ऑप्शंस को चिन्हित किया है इसमें आपको डिटेल्स अवश्य ही भरनी पड़ेगी अथवा आपके लिस्टिंग नहीं हो पाएगी इसके अलावा बाकी डिटेल्स को आप अपने हिसाब से भर सकते हैं


Vitel Info:- Vital Info वाले section में अगर आपको  पूछी गई details भरनी पड़ेगी.
Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand
 सबसे पहले Product Id के अंदर आपको Product List करने के लिए एक Product Id  की जरूरत होती है जैसे UPC CODE ,EAN NO  अगर आपने GTIN  EXEMPTION  ले रखा है तब आपको इसमें कोई भी details  भरने की जरूरत नहीं है।  अगर आपके पास EAN NO  क्या UPC CODE  है तब आपको drop-down-menu में से जाकर  यूपीसी नंबर सिलेक्ट करना है और यहां पर भर देना है |

  • Title :-  इसके बाद आपको प्रोडक्ट का टाइटल भरना है आप टाइटल बनाने के लिए दूसरे प्रोडक्ट का title  देख सकते हैं
  • Brand  Name :- ब्रांड नेम के अंदर आपको वही Brand  Name भरना है जिस Name से आपने  GTIN लिया है|
  •  उसके बाद आपको Color Name , Color Map  और बाकि की डिटेल्स भरकर अगले menu  में चले जाना है |


 Variation :- आपको Variation को छोड़ देना है क्योंकि अभी हम Variation नहीं बनाएंगे तो अभी आप इसको छोड़ देंगे|

Step:-4

 offer :-   offer वाले section  में आकर आपको अपना एक सबसे पहले SKU Create  करना है|  इसके लिए कैसे करना है आप यहां से देख सकते हैं

Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand


 SKU बनाने के बाद आपको पूछी गए सभी details को भर देना है  और i will ship my item my  self   पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ जाना है|  अगर आपको नहीं पता कि अमेजॉन पर price कैसे set करेंगे | तब आप हमारा सकते हैं यह वीडियो देख सकते हैं |

Step:-5

Image :- Offer  डिटेल्स भर देने के बाद हमें product images upload करनी होंगी | हम यहां सिर्फ 9 images ही अपलोड कर सकते  है | Product  images की न्यूनतम माप  500  pixle और अधिकतम माप 2000 pixle होनी चाहिए |


Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand



Click  on  Advance view :- images Upload करने के बाद आपको दाहिने हाथ की तरफ दिए गए advance view के ऊपर क्लिक करना है | जिससे कि आपके पास new advance feature  खुल जाएंगे जो कि जिसमे आपको details  भरनी पड़ेगी|




Step:-6

Description :- Advance view पर click करने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट का  डिस्क्रिप्शन , Bullet  Point भरना है | bullet point के अंदर आपको अपने प्रोडक्ट के बारे 5 लाइने देनी पड़ेंगी जो आपके प्रोडक्ट के बारे में दर्शाती हो |

Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand


Step:-7

Keywords :- Keywords Section मे आने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट के लिए बेस्ट keywords यहां डालने होंगे जिससे आप अपने अपने प्रोडक्ट को दिखाना चाहते हो |  platinum  keywords  आप पर depend करता है नहीं तो आप छोड़ भी सकते है |


Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand


Step:-8

Details :-  Details section  में दी हुई details को आप भरना चाहते है या नहीं वो आपके ऊपर निर्भर करता है | आपको अपने प्रोडक्ट dimension में साइज भिल्कुल सही भरना पड़ेगा नहीं आपको आगे चलकर दिक्क्त हो सकती है
Step by Step guide to list non Branded Product-Amazon Listing Process-Private Label Brand

बाकि की सभी जानकारी अगर आप भरते है तो आपके प्रोडक्ट के बारे में उपभोक्ता को ज्यादा जानकारी मिल जायगी और आपका प्रोडक्ट जल्दी खरीद लेगा और अमेज़न भी आपकी listing को टॉप पेज पर दिखाएगा |.


मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होतो कमेंट करके जरूर बताइयेगा। और अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करीएगा 

Disqus Comments

Dosto is blog main hum apko btayenge :tech news in hindi,general knowledge , trending news, Technology , trending news,history google,indian history,rochak story,new business idea,positive thought,motivational story,social related topics,dosto ap bhi agar chae to hmare sath apna blog bhi share kr sakte hai.