-->

Amazon.Com Seller Central Registration Process in Hindi- Sell on Amazon In USA

नमस्कार दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है हमारे Blog Eventjade में दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि How to  Create Seller Central Account on Amazon.com और amazon.com ke sath Business Kese Kare? तथा कैसे हम इंटरनेशनल बिजनेस करके पैसा कमा सकते हैं | तो दोस्तों हम आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप तरीका बताएंगे कि किस तरीके से आप amazon.com सेलर अकाउंट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री तो चलिए शुरू करते हैं|

Amazon.Com Seller Central Registration Process in Hindi- Sell on Amazon In USA

What Is Amazon? Amazon.com Seller Central Kya Hai?

Amazon विश्व की सबसे  प्रसिद्ध Online Product Selling Company  है जो की हर देश मैं  अपने प्रोडक्ट सेल करती है | दोस्तों अगर अमेज़न को World Mall भी कहा जाए तो गलत नहीं है क्योंकि यहां  पर छोटी से लेकर बढ़ी सब चीजे आसानी से मिल जाती है और आपके घर पर Deliver कर दी जाती है | अमेज़न को अलग अलग देशो मैं अलग नाम से जानते है जैसे इंडिया मैं Amazon.in , UK मैं amazon.co.uk. हर देशो की अलग वेबसाइट है और आज हम बात करने वाले कि Amazon.com पर अपने प्रोडक्ट कैसे Sell करे ?
दोस्तों हर चीज के कुछ फायदे और नुकसान होते हैं अगर आपने अमेजॉन पर बिजनेस करने के फायदे और नुकसान नहीं पढ़े हैं तो आप आप हमारा पिछले ब्लॉग Amazon.com Seller Account Advantage and Disadvantage in Hindi पढ़ सकते है

अमेज़न.कॉम सेलर सेंट्रल पर रजिस्ट्रशन करने के लिए हैं किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है ?

अमेज़न.कॉम सेलर सेंट्रल पर रजिस्ट्रशन करने के लिए हैं निम्न  डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है 
  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Address Proof
  • Bank Account
  • GST NO
  • Credit Card
  • Bank Statement

How to create Amazon. Com Seller Account? Amazon Seller Central Ragistration

दोस्तों अगर आप पहले से ही amazon.in पर अपने प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं और आपकी आपके अकाउंट पर Sell अच्छी है तो आप अपने अकाउंट से ही डायरेक्ट amazon.com अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं जो कि आपके ही अकाउंट से लिंक रहेगा|
लेकिन अगर आपके पास पहले से amazon.in अकाउंट नहीं है और आप amazon.in पर नहीं बेचना चाह रहे हैं| तो भी आपके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करना बताएंगे|

How to create Amazon.com Seller Account Via Amazon.in Account.

Step:1:-

दोस्तों अगर आप amazon.in Seller Central Account से ही amazon.com पर प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने amazon.in Vender Account में लॉगिन होना पड़ेगा| इन्वेंटरी पर माउस रखने के बाद आपको सेल ग्लोबली वाले ऑप्शन पर जा कर क्लिक करना होगा|
amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration

Step:2:-

Sell Globally पर क्लिक करने के बाद आपको दिए हुए Country में से एक Country को सिलेक्ट करना है |उसके बाद आपको वहां पर दो ऑप्शन दिए गए हैं पहला I have North America Selling Account दूसरा Create a north America selling Account अगर आपके पास में पहले से ही नॉर्थ अमेरिका का Selling अकाउंट है तो आप Link Account  कर सकते हैं अथवा आप Create a north America selling Account पर रजिस्टर कर दे|

amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration

Step:3:-

Ragister Now पर क्लिक करने के बाद आप Amazon Seller Account Creation Form में पहुंच जाएंगे और इसके बाद आपको Seller Agreement, Seller Information Billing Deposit tax information and Product Information वाले टास्क कंप्लीट करके अकाउंट रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना पड़ेगा|
amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration

Create a New Amazon.com Seller Account from starting:-

Step:1:-

Amazon.com Seller Central Account पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमें सबसे पहले इस दिए हुए sellercentral.amazon.com लिंक पर क्लिक करना है| जिससे आपके पास Amazon.com का Seller Page खुल जाएगा जहां से हम आसानी से सेलर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं|
amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration

Step:2:-

डैशबोर्ड पर दिए गए Register Now वाले बटन पर क्लिक करने के बाद हम ऐमेज़ॉन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पहुंच जाएंगे यहां हमें कुछ डिटेल भर के आगे बढ़ना है|

Step:3:-

अमेजॉन सेलर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने के बाद आपको इसके अंदर अपना नाम अपनी ईमेल आईडी और अपना पासवर्ड अपडेट करना है और Next पर क्लिक कर देना है|

Step:4:-

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को आपको यहां क्लिक करना है|

Step:5:-

OTP Enter करने के बाद हम Setup Your Amazon Seller Account page par पहुंच जाएंगे दोनों तरीके से अकाउंट क्रिएट करने पर हम  इसी पेज पर आ जाएंगे| इसके बाद हमें इसी तरीके से आगे प्रोसेस करना पड़ेगा|

Setup Your Amazon Selling Account

Setup Your Selling Account के पेज पर आने के बाद आपको अपना जीएसटी में दिया हुआ Legal Name डालना है |
amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration

उसके बाद Seller Agreement पर क्लिक करने के बाद आपको Next का बटन दबा देना है|

Seller Information

Seller Agreement Details भरने के बाद आपको Seller Information वाले Tab में आना है और यहां पर दिए गए ऑप्शंस में सबसे पहले अपना Business Addrass आपको भरना है |


  • उसके बाद आपको अपने अमेज़न अकाउंट के लिए यूनिक डिस्प्ले नाम अपडेट करना है | जो नाम आप अपने स्टोर पर दिखाना चाहते है \
  •  तीसरे ऑप्शन में अगर आप अपने प्रोडक्ट किसी अदर वेबसाइट पर बेच रहे हैं तो उस Website का  URL आपको यहां पर देना है |
  • इसके अब आपको कॉल या sms मैं से एक ऑप्शन पर क्लिक करना  है जिससे आप अपने पास OTP मांगना चाहते है |
  • SMS पर क्लिक करने बाद आपको अपना Mobile No अपडेट करना है और country code इंडिया सेलेक्ट  कर लेना है | सभी जानकारी भरने के बाद आपको text me Now button दबा देना है और आए हुए कोड को भर कर नेक्स्ट कर देना है |

Billing/ Deposit

Seller Details की सभी जानकारी भरने के बाद आपको Next Page पर आना है और आपको Billing Deposit वाले पेज पर आना है |वहां पर पूछी गई जानकारी को हमें इस पेज में भरना है | दोस्तों अमेजॉन आपसे हर महीने 39.99$ का आपसे सर्विस चार्ज लेता है जो कि 1 महीने के लिए होता है |इसके बाद भी आप अपना Amazon.com Seller Account  लाइव कर पायंगे.
amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration

  • सबसे पहले आपको अपनी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भर है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप Amazon.com पर प्रोडक्ट Sell नहीं कर पायंगे |
  • उसके बाद अगर आपको अपना कोई नई address अपडेट करना है तो आप ऐड नई एड्रेस पर क्लिक करके अपडेट कर सकते है|
  • अपना पता अपडेट करने के  बाद आपको अपना अकाउंट नो डालना है और बाकि पूछी गए डिटेल्स को अपडेट करना है|
  • सभी भरी गए जानकारी को आप एक बार दोबारा चेक करके accept कर देना है उसके बाद आपको  terms & Conditions पर क्लिक करके next के बटन पर क्लीक करके अगले पेज पर चले जाना है |

You May Also Like This:-Amazon.in seller registration Procces

Tax Information

Billing Deposit की सभी जान करि सही भरने के बाद हम टेक्स इनफार्मेशन वाले तब पर आ जायँगे जहां पर हमे अपनी टेक्स जानकारी देनी पड़ती है |
amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration

  • टैक्स इनफार्मेशन इंटरव्यू वाले पेज पर आने के बाद सबसे पहले हमे Who Will recieve income from Amazon or its subsidary मैं दिय हुए दोनों ऑप्शन मैं से किसी एक पफर क्लिक कर देना है|
  • अब आपसे पूछा जा रहा है Are you US Taxable Person अगर आप है तो YES अगर नहीं तो NO पर क्लिक कर सकते है|
  • Yes या No भरने के बाद आपको अपने पैन कार्ड मैं दिया गया नाम और Country Select करनी है|
  • Yes या No भरने के बाद आपको अपने पैन कार्ड मैं दिया गया नाम और Country सेलेक्ट करनी है |
  • Country सेलेक्ट करने बाद आपको  अपना रजिस्टर्ड पता भरकर Continue पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे  आपके पास  Sign करने के लिए अपना नाम लिखना होगा और सेव एंड प्रीव्यू पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके पास एक foreign  Status Certificate आएगा अगर आप USA  से नहीं है तो यह आपके किसी काम का नहीं है फिर आप इसे  सबमिट करके आगे बढ़ सकते है|
  • सबमिट फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आप Exit Interview पर क्लिक करके आप अगले Tab Product Information पर पर जा सकते   है|

Product Information

amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration

Tell Us About Your Product के tab के अंडर आपको कुछ सवालों के जवाब देने है :-
Q:-Do You have Universal Product Code(UPC) For your Products?
A:-Yes or No Click on No
Q:-Dow Have Own Brand Name
A:-If Have Yes or Not
Q:-Would you like to target business buyer
A:-Click on No
Q:-How Many Product do you want list
A:-Click on More the 500
दिए गये सभी सवालों के जवाब भरकर हमें अगले पेज पर जाना है | अगले पेज पर जाने के बाद हमें अपनी कटजाय सलेक्ट करनी है जिस केटेगरी मैं हम अपने प्रोडक्ट बेचना चाहते है | आप एक साथ काफी सारी केटेगरी मैं अपने प्रोडक्ट बेच सकते हो तो केटेगरी सलेक्ट करने के बाद आपको  सीधा फिनिश बटन पर क्लिक कर देना है|

Verify Identity

सभी  डिटेल्स भरकर फिनिश Button दबाने के बाद Identity Verification का पेज खुलेगा| यहां पर आपको इंडिया सलेक्ट करके नेक्स्ट कर देना है |

amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration
अब आपके पास अपनी पहचान के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट है| जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड. पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस मैं से कोई एक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके और पूछी गए डिटेल्स सही भरके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|

Upload Your Documents

Details सबमिट करने बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा इसे आप PDF Format  मैं अपलोड कर सकते है | अपलोड करने के बाद है सीधा सबमिट का बटन  दबा सकते है|
amazon.com seller registration amazon.com seller central  Amazon usa seller account Ragistration

  • और इसके बाद आपको अपने बैंक की 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है |
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद में आपके पास में 24 से 48 घंटे के बीच में एक Mail आएगा इस मेल में आपको बता दिया जाएगा कि आपके डॉक्यूमेंट सही है या इसमें कुछ और अपडेट करना है और कन्फर्मेशन मेल मिलने के बाद में आपका जो Amazon Account Completely रजिस्टर हो चुका है| इसके बाद हम प्रोडक्ट लिस्टिंग कर सकते हैं|

उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Whatsapp और Facebook पैर शेयर करे | 

अगर आपको यहां कुछ भी परेशानी या गलती दिखी है तो अप्प कमेंट जरूर कर्रे 






Disqus Comments

Dosto is blog main hum apko btayenge :tech news in hindi,general knowledge , trending news, Technology , trending news,history google,indian history,rochak story,new business idea,positive thought,motivational story,social related topics,dosto ap bhi agar chae to hmare sath apna blog bhi share kr sakte hai.