नमस्कार दोस्तों आप के
सामने हम फिर से हाजिर हैं हमारे इस नए Blog Eventjade में दोस्तों आज का Blog बेहद अहम हैं | आज के इस लेख जानेंगे
की अमेजॉन पर प्रोडक्ट सेल करने के फायदे और नुकसान क्या है| Amazon.com Seller Account Advantage and Disadvantage in Hindi. How To
Create Amazon.com Seller Account .यह Blog उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है| जो लोग ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं और अपना
ऑनलाइन बिजनेस World Wide फैलाना चाहते हैं| इंडिया के बाहर भी वह लोग अपना प्रोडक्ट सेल
करना चाहते हैं जी हां दोस्तों जो अभी amazon.in पर अपना प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं या डायरेक्ट Amazon.com
Par Sell करना चाह रहे हैं यह उन
दोनों के लिए काफी अहम है|
What Is Amazon ? Amazon.com Seller Cantral
Amazon विश्व की सबसे प्रसिद्ध Online Product Selling Company है जो
की हर देश मैं अपने प्रोडक्ट सेल करती है |
दोस्तों अगर अमेज़न को World Mall भी कहा जाए तो गलत नहीं है क्योंकि यहां पर छोटी से लेकर बढ़ी सब चीजे आसानी से मिल जाती
है और आपके घर पर Deliver कर दी जाती है | अमेज़न को अलग अलग देशो मैं अलग नाम से जानते है
जैसे इंडिया मैं Amazon.in , UK मैं amazon.co.uk. हर देशो अलग वेबसाइट है और आज हम बात करने वाले कि Amazon.com
पर अपने प्रोडक्ट कैसे Sell करे ?
Advantage of Sell Products On Amazon.com
आपके मन मैं अक्सर यह
सवाल होता है कि Amazon.com
पर प्रोडक्ट बेचने के
क्या फायदे है ? अगर आप Amazon.com
पर अपना प्रोडक्ट बेचना चाह
रहे है तो आपको काफी सरे
फायदे हो सकते है | जैसे की निचे दिय गए है:-
International Brand Visibility
अगर आप Amazon.in पर अपना प्रोडक्ट किसी ब्रांड नाम से बेच रहे है और आप चाहते है की आप अपने ब्रांड को विदेशो मैं भी पहुँचना चाहते है तो amazon.com पर आप ये काम आसानी से कर सकते है | जी हाँ amazon.com पर रजिस्ट्रशन करके अपने बिज़नेस और ब्रांड को विदेशो मैं पहूँचा सकते है | और बहुत ही कम पेसो मैं अपने प्रोडक्ट की international image Create कर सकते है |जिससे आपका ब्रांड विदेशो मैं भी पॉपुलर होने लगता है | जिसे आप भारत मैं अपने Clint को दिखा कर बिज़नेस बढ़ा सकते हो|
Maximum Profit
जैसा की आपको पता है इंटरनेशनल
मार्किट मैं हमारी मुद्रा की वैल्यू काफी कम है |इसका मतलब हुआ की अगर हम अपने प्रॉडट्स इंटरनेशनल मार्किट
मैं बेचते है तो हम काफी अच्छे प्राइस मैं और अच्छे मुनाफे अपना Product
Sell कर सकते है | उदाहरण लेकर हम समझने की कोशिश करते है : मान
लीजिए आप एक Nike का जूता 700 रुपए का बेचते है और आप Amazon.com पर उसी प्रोडक्ट का प्राइस चेक करो तो उसका प्राइस
आपको 30 $ मिलेगा यानी लगभग दोगुना
मार्जिन से आप अपना प्रोडक्ट वह बेच सकते है
Low Returns
amazon.com की मार्केट में यह भी माना जाता है कि इंडिया के मुकाबले इंटरनेशनल मार्केट में रिटर्न रेट काफी कम है |जिसकी वजह से रिटर्न जाने वाले नुकसान से हम बस जाते हैं और हमारा प्रॉफिट सीधा का सीधा हमारे पास आ जाता है जो कि हमारे ऑनलाइन बिजनेस के लिए काफी अच्छी बात है|
Best offers & Services
अमेजॉन अपने International
Sellers को काफी अच्छी Service और offer देता है और समय-समय पर
काफी सारे डिस्काउंट भी हमें देता है जो कि हमें amazon.in पर देखने को नहीं मिलते हैं| आप ऐमेज़ॉन पर काफी Advance तरीके से अपने प्रॉडक्ट्स को Advertise करके अपनी Brand Value एवं अपने Orders बढ़ा सकते हैं और काफी
अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
Disadvantage of Sell Products On Amazon.com
Calculation Issue:-
Amazon.com Seller Account की Payment Calculation भारतीय रुपयों से काफी अलग है| जो कि हमें इसे समझने में काफी समय लग सकता है| इस बीच हम काफी सारा अपना loss भी करवा चुके होते हैं| शुरू शुरू में आप नहीं समझ पाएंगे कि Coupons का पेमेंट किस तरीके से कटना है Keywords
Bids का पेमेंट किस तरीके से
कटना है या फिर Shipping Payment के किस तरीके से करते हैं |लेकिन कुछ समय बाद अपनी
समझदारी समझकर समझ कर अपने प्राइस अच्छे से रख सकते है|
Transportation
amazon.com पर हम दो तरीके से प्रोडक्ट
Buyer को डिलीवर कर सकते हैं| पहला या तो हम अपने घर से प्रोडक्ट को बाहर के
घर डिलीवर करें या दूसरा अमेजॉन के थ्रू Buyer को डिलीवर करवाना |
अगर हम अपने घर से
प्रोडक्ट डिलीवर करते हैं to Buyer के पास प्रोडक्ट पहुंचने
में कम से कम 1 महीने से 2 महीने का टाइम लग सकता है और कभी कभी तो
प्रोडक्ट भएर के पास पहुँचता भी नहीं है|
वही दूसरा तरीका है हमें ऐमेज़ॉन
की ATS टीम के द्वारा अपने
प्रोडक्ट अमेजॉन के US स्थित वेयरहाउस में रखवा
आते हैं और आर्डर आने पर ऐमेज़ॉन ही हमारा प्रोडक्ट डिलीवर करती हैं लेकिन हम
इंडिया से अपने प्रोडक्ट कुछ Quantity में भेजते हैं| वहां हमारे लिए दिक्कत किया हो जाती है कि अगर
कोई प्रोडक्ट नहीं सेल हो पाता है तो उसे वापस मांगने में काफी खर्चा हो जाता है
जो कि हमारे प्रॉफिट में काफी effect करता है|
Monthly Subscription Charge
amazon.com सेलर अकाउंट की सर्विस के
लिए Amazon एक Subscription
Charge जो कि $39 हर महीने अपने सेलर से चार्ज करता है |इस सर्विस के तहत Amazon
Seller को काफी एडवांस सर्विसेस
प्रोवाइड करवाता है जो कि हमारे बिजनेस को
बढ़ाने में काफी मदद करता है| यह Subscription
Charge सभी सलेर्स को देना
अनिवार्य है|