-->

fulfillment by amazon (FBA) profit & loss 2020-Amazon FBA Calculator in Hindi


नमस्कार दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है हमारे Blog Eventjade में दोस्तों आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे कि Fulfillment By Amazon (FBA) क्या है ? What is Advantage or Disadvantage of FBA? और ऐमेज़ॉन कितने तरीके ki Fee Seller से चार्ज करता है तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इसके बारे में|

दोस्तों आज के इस इंटरनेट के युग में लोग काफी तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और ज्यादातर लोग अपना अधिकतर टाइम इंटरनेट पर ही बिताते हैं| तो दोस्तों इसी चीज का फायदा उठाकर मार्केट में कुछ नई वेबसाइट अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचकर काफी मुनाफा कमा रही है और दूसरों को भी कमाने का मौका दे रही हैं इनमें से कुछ काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट|

fulfillment by amazon (FBA) profit & loss 2020-Amazon FBA Calculator in Hindi


What is Amazon Seller Central?


दोस्तों Amazon विश्व की सबसे बड़ी Retail E-commerce Website है जो कि काफी तेजी से E-Commerce Industry में आई है और काफी बड़े स्तर पर इंडस्ट्री में अपने पांव पसारे हैं |दोस्तों भारत में amazon.in ऑनलाइन वेबसाइट में सबसे टॉप पर मानी जाती है क्योंकि इसमें अपना भरोसा उपभोक्ता के मन में बनाया है | ऐमेज़ॉन के जरिए लोग अपने प्रोडक्ट अमेजॉन पर खरीदते हैं और ऐमेज़ॉन खरीदा हुआ प्रोडक्ट उपभोक्ता के घर पर पहुंचा देता है|
दोस्तों जैसा कि पता है कि आप ऐमेज़ॉन पर Seller Registration करके अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं| अमेज़न ने सेलर्स की सुगमता के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसे Fulfillment By Amazon के नाम से जाना जाता है|

FBA Kya hai? Definition of FBA?


दोस्तों अगर आप नौकरी करते हैं या अपना कोई व्यापार करते हैं और आप चाहते हैं कि आप Amazon पर भी अपना बिजनेस करें |जिसमें आपको बिल्कुल भी काम घर बैठे ना करना पड़े तो दोस्तों ऐसे लोगों के लिए ऐमेज़ॉन ने एक प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसे हम FBA यानी Fulfillment By Amazon कहते हैं| Fulfillment By Amazon के तहत हम अपना सामान ऐमेज़ॉन के Warehouse में बेचने के लिए भेज देते हैं| जैसे ही कोई आर्डर हमारे Amazon Seller Account पर आता है |वैसे ही FBA Amazon ki Team हमारा Order Schedule करके, पैक करके सीधा उपभोक्ता के घर पंहुचा देती है और उपभोक्ता के द्वारा दिया गया पैसा हमारे पास हमारे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है|

How To Enroll For FBA?


FBA में Enroll होने के लिए हमें अपने Seller Account में Login होना पड़ता है | Seller Account में लॉगिन होने के बाद हमें Sell With FBA पर क्लिक करके ऐमेज़ॉन द्वारा मांगी गई जानकारी भरनी पड़ती है|  जैसे Select FC, GST NO, PAN NO. इसके बाद हमें ऐमेज़ॉन से NOC Download करके अपने CA को देना पड़ता है | जिससे वह हमारी GST के अंदर APOB यानी Additional Place of Business add करता है और APoB update होने के बाद हम यह सर्टिफिकेट अपने Amazon Seller Account  में अपलोड कर देंगे |जिसके 24 से 48 घंटे बाद हमारा FBA Registration हो जाएगा|
FBA Registration के बारे मैं और  अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करे|

 Positive Advantage of FBA-Benefits of FBA


तो चलिए अब हम बात करते है कि FBA का इस्तेमाल करके हमें क्या फायदा हो सकता है|

Less Business Burden:- FBA का सबसे बड़ा फायदा Seller के लिए यह होता है कि FBA में अपने प्रोडक्ट भेजने के बाद उन्हें और सिरदर्द ही नहीं लेनी पड़ती है जैसे कि अगर कोई से Seller Fulfillment By Merchant से Work करता है |तब सेलर को Returns, order Packing & order Scheduling यह सब खुद ही मैनेज करना पड़ता है |इन सब झंझट से बचने के लिए Sellers Fulfillment By Amazon में अपने Product भेजना पसंद करते हैं|


No storage require for business:-:- अमेजॉन पर बिजनेस करने के लिए सेलर्स को अपने सामान को रखने के लिए एक गोदाम की जरूरत होती है| जिसे या तो उसे किराए पर लेना पड़ता है या खरीदना पड़ता है |जिसमें seller काफी सारा खर्चा हो जाता है लेकिन| अगर वह FBA में अपने Product भेजता है| तो उसका यह सारा खर्चा बच जाता है |क्योंकि Amazon उसका सारा सामान अपने Warehouse में रखेगा और एक छोटा सा चार्ज लेकर सभी Products को sell भी करवाएगा|


Cheap and hassle-free shipping:- अपने प्रोडक्ट Amazon Warehouse में भेजने के बाद हमारी प्रोडक्ट पर Amazon Prime Tag लग जाता है| जिसकी वजह से उपभोक्ता को Free Product Delevery ऐमेज़ॉन की तरफ से दी जाती है और वन डे डिलीवरी का भी ऑप्शन ऐमेज़ॉन ke कस्टमर को दिया जाता है |जिसकी वजह से हमारे पास आर्डर से आने के  Chance ज्यादा रहते हैं|


Increased Visibility:- Amazon Warehouse में अपने प्रोडक्ट बेचने के बाद हमारे प्रोडक्ट की Visibility काफी अधिक बढ़ जाती है क्योंकि  FBA मैं Enroll होने के बाद हमें Amazon की तरफ से Prime Tag मिल जाता है और साथ के साथ कस्टमर को फ्री डिलीवरी भी दी जाती है |इसी के साथ हमें हमारे प्रोडक्ट तरह-तरह के Deals में भी लगाए जाते हैं| जिसकी वजह से कस्टमर का ऐमेज़ॉन प्राइम के प्रोडक्ट पर भरोसा कायम रहता है और हमारे प्रोडक्ट पर orders और Visibility के साथ की संभावना ज्यादा हो जाती है|


The disadvantage of FBA & Drawbacks


दोस्तों इस संसार में कोई भी चीज ऐसी नहीं है जिसका फायदा या नुकसान ना हो जिस तरीके से ऐमेज़ॉन के फायदे हमने आपको बताए  हैं |उसी तरीके से अमेजॉन से कुछ नुकसान भी हैं जो हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

Amazon Fees:- Amazon आपको इतनी अच्छी सर्विस दे रहा है तो इसके बदले में वह अपने कुछ चार्जेस भी काटता है|जैसे Handling Charge, Storage Charge वह कुछ और तरीके के चार्ज होते हैं जो कि Amazon  काटता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब भी आप अपने प्रोडक्ट FBA में भेजते हैं| तो अपने Product का  Selling Price थोड़ा सोच समझ कर रखना क्योंकि Amazon पर सही मूल्य नहीं ऱखते है तो आपको नुकसान हो सकता है| Goto Kitna Milega? – Fulfilment by Amazon Profitability Calculator.


Managing Split Shipments:- दोस्तों जब भी हम अमेजॉन के वेयरहाउस में अपने प्रोडक्ट भेजते हैं तब ऐमेज़ॉन हमारे प्रोडक्ट को लाने एवं ले जाने के लिए हमसे कुछ रकम वसूल ता है| अगर हमारी शिपमेंट के बीच में अगर कोई परेशानी आती है |तब अमेजॉन हमें वह शिपमेंट वापस कर देता है| जिसका वापस भेजने का शिपिंग चार्ज भी वह हमसे ही लेता है और अगर हम लोग सही तरीके से Shipment नहीं भेज पाते हैं तो हमारा काफी सारा पैसा इसको भेजने में ही लग जाता है|


Limited Brand Awareness & Re-Marketing Capabilities:- मेरे 3 साल के Experience के हिसाब से FBA का सबसे बड़ा Drwaback है इसे ही कह सकते हैं क्योंकि अगर हम अपने FBA मैं भेज देते है |तब हम अपने Products की Re-Marketing नहीं कर पाते हैं और अपने Buyer से डायरेक्ट Contact नहीं कर सकते हैं क्योंकि जब FBA में कोई Order आता है| तब उसकी Order Detail में Buyer की कोई भी डिटेल्स नहीं होती है |जबकि Normal Fulfillment By Marchant में Buyer का  कांटेक्ट नंबर ऐमेज़ॉन देता है| इसको हम बाद में प्रोडक्ट Rating एवं Buyer से Re-Connect हो सकते हैं|

निष्कर्ष 

दोस्तों दोनों तथ्यों को देखकर हम इस निष्कर्ष पर निकलते है की Adbvantage or Disadvantage  तो हर काम मैं होते है | लेकिन अगर हम FBA Business Calculation  Mind  के साथ करे तो हम काफी अच्छा  Business  FBA से कर सकते है | बाकि आपकी क्या राय है हमे जरूर बातयेगा | 

दोस्तों अगर आप Amazon.com पर अपना Amazon Seller Account खोलना चाहते है तो आप यह पर क्लिक करिए |

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने रिश्तेदारों  या दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। ताकि FBA ke Profit or loss  को जानकार सही कदम उठा सके | उम्मीद है आप मेरी  जाने देंगे और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करेंगे | 


Disqus Comments

Dosto is blog main hum apko btayenge :tech news in hindi,general knowledge , trending news, Technology , trending news,history google,indian history,rochak story,new business idea,positive thought,motivational story,social related topics,dosto ap bhi agar chae to hmare sath apna blog bhi share kr sakte hai.