-->

Amazon Project Tempo -Amazon Lunching Own Cloud Base Gaming Service


नमस्कार दोस्तों सभी Game Lovers के लिए आज मैं ऐसी खबर लेकर आया हु| जिसके बाद आप बहुत खुश हो जायँगे | जैसा की आपको पता है Pubg जैसी  Game ने काफी नाम कमाया है और विश्व मैं सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम बन चूका है | दोस्तों अब जल्द ही अमेज़न भी Project  Tempo के तहत अपनी Game Series Launch कर  रहा है जो की उम्मीद है मई तक आपको pubg  से भी एडवांस गेम खेलने को मिले. जिसे एक साथ कई लोग मिलकर खेल सकते है |

Amazon Project Tempo -Amazon Lunching Own Cloud Base Gaming Service

What is Project Tempo?


जैसा की खबरे सामने आ रही है है कि अमेज़न अब गेमिंग मार्किट मैं बड़े जोरोशोरों से उतरने की कोशिश कर रहा हैं | और अमेज़न अपनी सस्टैंडर्ड प्रोडक्टशंस गेम के अलावा एक क्लाउड बेस गेमिंग की पूरी योजना के साथ लॉन्चिंग करने जा रहा रहे है | जिसे प्रोजेक्ट टेम्पो नाम दिया गया है |

अमेज़न के लिए यह प्रोजेक्ट काफी फायदेमंद मन जा रहा है 


 प्रोजेक्ट टेम्पो के तहत अमेज़न काफी एडवांस क्लाउड बेस मल्टीप्लयेर गेमिंग प्लेटफार्म तैयार कर रहा है | अमेज़न अगले मई के महीने तक क्रूसीबल Crucible और New World Game न्यू वर्ल्ड गेम्स लॉन्च करेगी| project tempo cloud gaming service.

खबरों के मुताबिक Crucible गेम का इंटरफ़ेस एक ग्राउंड वॉर गेम होगा जहां पर एक साथ कई लोग ऑनलाइन गेम खेल सकते है | 17वीं सदी के काल के आधार पर बना यह गेम काफी advanture  से भरा हुआ है और काफी एडवांस ग्राफ़िक्स के साथ लांच होने जा रहा है |

Amazon Tempo Could Arrive This Year

यह गेमिंग क्लाउड बेस प्लेटफॉर्म अमेज़न का अपना ही होगा | अमेज़न अपने इस प्रोजेक्ट की तैयारी 2014 से कर रहा है लेकिन 2020 मैं जाकर पूरा हो चूका है |

माइक फ़राज़िनी, अमेज़न ने कहा, "बड़ी तस्वीर अमेज़ॅन का सर्वश्रेष्ठ लेने और इसे गेम में लाने की कोशिश करने के बारे में है," रिपोर्ट में कहा गया है कि खेल सेवाओं और स्टूडियो के उपाध्यक्ष।

"हम थोड़ी देर के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन गेम बनाने में लंबा समय लगता है, और हम" गेम बनाने के लिए अमेज़ॅन की बहुत सारी संस्थायें ला रहे हैं, ”फ्रेज़िनी ने कहा।

अमेज़न पहले से ही   Twitch platform के साथ अपनी गेमिंग  टीम तैयार कर चूका है | कम्पनी के पास  Eco और fire TV  बनाने का  तजुर्बा और तकनीकी  प्राप्त है | जिससे गेमिंग प्लेटफार्म पर अमेज़न और भी शक्तिशाली बन जाती है |

You May Like This:-Amazon.Com pr Product Sell Karke लाखो कैसे  कमाएं ? (पूरा पढ़े )
                                   What is SKU, GTIN , ASIN and FNSKU?(पूरा पढ़े )

Amazon video game streaming service

अमेज़न के पास दुनिया मैं काफी ज्यादा और अच्छे उपभोक्ता है और अमेज़न अपनी वेब सेवाओं और क्लाउड सेवाओं मैं पहले है शक्तिशाली है | अमेज़न अपनी क्लाउड बेस लांच करने के बाद गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बेहतरीन क्लाउड सेवा देने वालो के बीच आकर खड़े हो जायँगे |

अभी विश्व की मौजूदा हालत को देखते हुए कम्पनी ने सटीक लॉन्चिंग डेट नहीं दी है खा जा रहा है की अगर मई तक सब नार्मल रहता है | तो अपने वादे के अनुसार गेम की लॉन्चिंग मई मैं हो सकती है | 

Disqus Comments

Dosto is blog main hum apko btayenge :tech news in hindi,general knowledge , trending news, Technology , trending news,history google,indian history,rochak story,new business idea,positive thought,motivational story,social related topics,dosto ap bhi agar chae to hmare sath apna blog bhi share kr sakte hai.