On-Page SEO Tips 2020 & Search Engine Fundamentals for Your Blog
Hello Friends क्या आप अपने Blog को keyword targeted, SEO-optimized और ज्यादा से ज्यादा traffic प्राप्त योग्य बनाना चाहते हैं?
क्या आप चाहते हैं कि आपका search engines बेहतर तरीके से समझा जाए कि आपको किस keyword के लिए rank करना चाहते है ?
दोस्तों मुझे लगता है कि यह article आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा और इस article में हम जानेंगे की हम कैसे अपने blog post को keyword targeted बनाने के बारे में बात करेंगे.
![]() |
जब भी हम किसी website या blog को optimize करने के बारे में सोचते है तो हमें 2 बातें हमेशा याद रखनी चाहिए :-
1. On-page optimization
2. Off-page optimization
आज के इस article में हम On-page SEO optimization के बारे में चर्चा करेंगे, और मैं आप सभी लोगो के साथ बहुत सी useful On-Page SEO Tips share करूँगा जोकि आपको आपके blog posts को optimize करने के लिए Use करनी चाहिए.
तो सबसे पहले हम on-page SEO aur on-site SEO में अंतर समझते है |
• On-Site में सारी की सारी website के pages की optimization की बात आती है जिसमे site mapping और permalink structures इत्यादि की settings भी शामिल होती हैं.
• On-page SEO के बारे मे बात करें तो इसके तहत हम अपने किसी single blog post के content को किसी particular target keyword के लिए rank करने के लिए optimize करते हैं| इसमें proper headings को use करना, proper keyword placement करना, content की quality को ensure करना और अन्य factors पर ध्यान देना आदि शामिल है|
On-Page Optimization क्यों जरुरी है ?
ज्यादातर bloggers SEO optimized articles जैसे शब्दों को सुनकर उन्हें ये किसी प्रकार की Boaring bad practice लगती है|
ये बिलकुल भी bad practice नहीं बल्कि एक ज़रूरी practice है.
Search Engines क्या है ?
Search Engines एक कुछ algorithms factors का set होता हैं| वे आपके page or Website में algorithms के मुताबिक अलग-अलग factors को ढूँढ़ते हैं | जिससे कि वे आपके articles व् artical को कुछ keywords के लिए rank दे पायें| अब हमारा सबसे कठिन task होता है | search engine को यह identify करने में कि हमारे blog post में क्या है और हम अपने blog post को search engine मैं किस keyword के लिए show करना चाहते है |
आपके मन मैं अक्सर यह सवाल आता होगा की :-
• आप भी search engine की rankings में पहले page पर rank क्यों नहीं कर रहे?
Search engine मैं हमारे post को रैंक न मिलने के बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन यदि आप SEO पर attention नहीं देंगे, तो यह शायद सबसे बड़ा कारण होगा आपके blog post का रैंक न करने का |
जब भी हम किसी भी Artical की SEO optimization करते हैं तो हम search engine में top rank करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ जरुरी Steps को follow करते हैं|
Google जब भी किसी Post को search engine में rank करना शूरू करता है तो केवल on-page SEO score को ही नहीं देखता | इसके इलावा काफी सारे और भी अनेक factors को ध्यान में रखते हुए posts की Visibility देता है, जैसे कि social media signals (shares, likes, tweets, follows etc.), backlinks, domain authority और बहुत से दूसरे off-page metrics.
On-page SEO का हमारा मकसद किसी भी article को natural और आसान तरीके से SEO optimize कराना होता है ताकि search engines सरल तरीके से target keyword को pick कर सकें और हमारी website पर targated Audians को भेज सकें|
- यह आपके लिए जरुरी है :- अमेज़न पर अपने प्रोडक्ट कैसे Sell करे और लाखो रुपए कमायें
- :- Amazon Flex Part-Time Job in Your City
एक चीज मैं आपको जरूर कहना चाहूंगा कि आपको अपने blog posts में videos add जरूर करना चाहिए | Videos केवल आपके page पर media का amount ही नहीं बढ़ाएंगी, बल्कि यह आपके post को और भी ज्यादा informative और content-rich बनायेंगी|
2020 में Top ranking के लिए 10 On-Page SEO Tips in Hindi :-
आपके साथ tricks को शेयर करने से पहले , हम कुछ non-technical चीजों पर गौर कर लेते हैं|
1. सबसे पहले अपने User Experience को improve कीजिये
आपकी website responsive होनी चाहिए और broken links कम से कम होंने चाहिए |
2. इस बात को पक्का कीजिये कि search engines से आपकी site पर आने वाले लोग आपकी site पर काफी time भी spend करें. यदि वे जल्दी ही back button को दबा देंगे, तब आपकी ranking भी जल्दी ही down हो जाएगी|
• इस बात का ध्यान रखिए की आपकी website का भी एक अपना एक niche standard हो|
• लोगों को अपनी site पर चिपकाये रहने के लिए copyrighting skills का use कीजिये.
3. बढ़िया content create कीजिये
• अपने content को और engaging बनाने के लिए benefit-driven sub-heading को use कीजिये|
• अपने blog और articals को बिलकुल भी fluffy मत बनाईये|
• अपने raders से अपनी वेबसाइट के लिए Feedback लीजिये और उसे improve कीजिये|
तो अब हम जानते है कि उन Top 10 On-Page SEO Factors जिनसे हम अपने blog को Rank कर सकते है |
1. Blog Post Title
आपके blog post का title आपके on-page SEO factor मे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | आपके blog post का title जितना ज्यादा बढ़िया होगा, उतनी ही ज्यादा सम्भावना होती है कि लोग आपके blog के लिंक पर click करें | दूसरे शब्दों में अगर कहें, तो जितने ज्यादा लोग आपके post पर Visit करेंगे | उतनी बेहतरीन आपकी ranking की सम्भावना होगी. आपको इस बात को पक्का करना चाहिए कि आप अपने target keyword को अपने blog post के title में ज़रूर use करें|
2. Post Permalink Structure
Post के title के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है जिसे आपको ध्यान से set करनी चाहिए | वो होता है आपकी post का permalink structure.
एक बात को आप सुनिशित कर लीजिये कि आप अपने target keyword permalink में ज़रूर use करें|
3. Heading Tags
Heading Tags Search Engine Rankings के भी हमारे SEO Facter में खास भूमिका निभाता है | अगर आप headings जैसे कि H1, H2 और H3 का proper use अपने पूरे article में mention करेंगे तो आपको rankings में ज़रूर benefit मिलेगा| आपकी हमेशा यही priority होनी चाहिए की आप अपने main keywords का इस्तेमाल headings में जरूर करेँ |
4. Keyword Density
वैसे तो Keyword Density का आजकल कोई ख़ास important factor तो नहीं रह गया है| क्योंकि जो चीज़ सबसे ज्यादा matter करती है वो है आपके content की quality. लेकिन फिर भी यदि आप बहुत ही ज्यादा targeted keyword के लिए article लिख रहें है तो आपके लिए यह बढ़िया होगा कि आप main keyword + उससे मिलते जुलते कुछ और words को मिलकर keyword density लग-भाग 1.5% रखें|
5. Meta Tags
अगर हम Meta Tags के बारे मैं बात करे तो यह कुछ ऐसे tags होते है जो कि हमारे search engine को आपके article के बारे में कुछ valuable information को short में देते हैं.| meta tag एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है जिसे हम meta description भी कहते है |
Meta Description आपके blog post के बारे में छोटी से जानकारी होती है | जोकि search engine results में आपकी site के title और link के नीचे दिखाई देता है | Meta tag conviertion भी दो पहलु पर निर्भर करता है | पहला पहलू keyword का है| यदि आप keyword का प्रयोग इस meta description में करते हैं तो आपको search engine में किसी particular keyword में ranking प्राप्त करने में मदद मिलेगी| दूसरा factor CTR का है| जितनी ज्यादा बढ़िया आपकी meta description होगी, उतने ही ज्यादा लोग आपकी website के लिंक पर click करेंगे और जिससे आपकी ranking और traffic दोनों बढ़ेगी|
6. Images
Friends आजकल images का जमाना है और लोग Blog पढने की जगह देखना ज्यादा पसंद करते हैं| इस चीज़ को मद्देनजर रखते हुए सभी search engines ने भी media इस्तेमाल करनेवाली website को ranking देना शुरू कर दिया है | इसलिए आपके लिए यह जरुरी होगा कि आप अपने हर एक blog post जिसे कि आप किसी भी keyword के लिए targeted बनाना चाहते हैं| उसमे images और दूसरे media जैसे की videos आदि का प्रयोग करें. इसके अतिरिक्त आप images के ALT tags और उनके names में भी अपने targeted keyword का प्रयोग कीजिये तो आपको पक्का benefit होगा.
• WP Smush Plugin का इस्तेमाल आप अपने blog की post का loading time कम करने के लिए कर सकते है |
7. Word Count Per Post
एक चीज़ आम देखी गयी है कि जिस भी posts की length काफी ज्यादा होती है| उनकी ranking हमेशा बढ़िया होती है| इसका सबसे बड़ा उदाहरण Wikipedia है|
आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि wikipedia के सभी articles बहुत लम्बे होते हैं अर्थात उनका word count per post बहुत ज्यादा होता है| इसलिए उनकी ranking भी अक्सर top पर होती है| लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने post की stuffing करते जाए और फालतू का content लिखे जाएँ|
आपको इसलिए बढ़ी चतुराई से बढ़िया content लिखना चाहिए और जितने ज्यादा points हो सके आपको अपने posts में बताने चाहिए
. Readers को bore होने से बचाने के लिए media का content में use करना चाहिए .
8. Internal Linking
Internal Linking एक बहुत ज्यादा important factor है| इसका एक बहुत बढ़िया उदाहरण मैं आपको जरूर देना चाहूंगा | Wikipedia. आपने देखा होगा कि चाहे कोई भी wikipedia article हो, उसमे बहुत ज्यादा internal linking की हुई होती है| आपको अपने सभी blog posts में related content के साथ Internal Linking करनी जरूर चाहिए| Internal linking की example आप हमारे इस post में ही ले लीजिये. मेरे दूसरे posts जो-जो हमारे इस posts के साथ related है उनका लिंक मैं इस post में अलग-अलग जगह दिया है. आपको भी ऐसा ही करना है, यदि आप बढ़िया ranking प्राप्त करना चाहते हैं|
9. External Linking
जिस प्रकार Wikipedia में internal linking की होती है उसी प्रकार वे एक Reference का अलग से section बनाकर External Linking भी करते हैं.| उसी प्रकार आपको भी आपके article में अलग-अलग जगह पर जहाँ पर ज़रुरत पड़े, external linking भी बनानी चाहिए | external linking की बात करें तो यह भी important चीज़ है|
10. Engaging Content लिखिए
आपको अपना content कुछ इस तरीके से लिखना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा users आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा समय के लिए engage हो पायें| एक SEO कुछ ऐसी होती है जिसमे हम केवल search engine factors पर ध्यान रखते हुए articles लिखते हैं| लेकिन एक SEO ऐसी भी होती है जिसमे हम उन factors का ध्यान तो रखते ही हैं जो search engine के अनुकूल हो | उसके साथ में, engaging content लिखते हुए अपने readers का भी ध्यान रखना जरुरी है | एक बात हमेशा याद रखें कि आप content अपने readers के लिए लिखते हैं नाकि search engines के लिए|
कुछ महत्वपूर्ण बातें:
Keyword Placement के बारे में:
• Title में keyword
• Permalink में keyword
• पहले paragraph में keyword
• Image के alt tag में keyword
• Throughout Post में LSI keywords
• Headings में keywords
• 1.5% overall keyword density
कुछ चीज़ें जो बिलकुल न करें:
• एक से ज्यादा H1 Tags को बिलकुल न use करें. आपके post का title already H1 में होता है.
• Same H2 और H3 Tags को repeat न करें.
• Keywords को article में stuff न कीजिये.
तो दोस्तों आज हमने जाना कि on page seo tips in 2020 क्या है ? और इनकी जरुरत क्यों पड़ती है ? हमने यह भी जाना है की google search engine के fundamentals क्या है | और ये कैसे काम करता है ?
अगर हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपको पसंद आई है | तो इसे अपने दोस्तों और जानकारों के साथ जरूर शेयर करे | और अगर आपको हमारे blog onlinepesa.com मे किसी तरह की कमी मिलती है | तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताए ताकि हम उस चीज को लागु कर सके |