-->

Corona Virus News-Ratan Tata Donation-Tata group deposited Rs 1500 crore in Prime Minister's Relief Fund


टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने प्रधानमंत्री राहत कोष मैं जमा कराये 1500 करोड़ रुपये 

Corona  Virus News-Ratan Tata Donation-Tata group deposited Rs 1500 crore in Prime Minister's Relief Fund


भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस की गिरफ्त मैं है भारत मैं  अबतक 1037 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 25 लोगों की इससे मौत हो चुकी है| भारत मैं बढ़ रहे कोरोना   के प्रभाव को देखते हुए | प्रधानमंत्री ने लोगो से कोरोना पीड़ितों के लिए मदद मांगी जिसमे से काफी सरे लोग मदद को सामने आये |  जिसमे सबसे बड़ा योगदान भारत के उद्योगपति रतन टाटा का रहा है जिन्होंने लगभग 1500 करोड़ की मदद देने का वादा  किया है |
रतन टाटा ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टाटा ट्रस्ट की तरफ से 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि टाटा संस की ओर से इस महामारी से निपटने के लिए 1000 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी.

रतन टाटा ने अपने twitter  अकाउंट पर लिखा की कोरोना वायरस की वजह से भारत बहुत ही मुश्किल परिस्थितिओ से गुजर रहा है और टाटा समूह हमेशा से ही जरुरत के समय भारत के साथ खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा |

वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी 25 करोड़ की सहायता राशी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया था. उनके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना भी राशी दान कर चुके हैं.

विराट कोहली और शा शाहरूख़ खान हो रहे है ट्रोल 

वही और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरफ से कोई भी राशि नहीं आई  है जिसकी वजह से लोग काफी  अचम्भित है | विराट कोहली के साथ साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान भी लोगो के गुस्से का शिकार हो रहे है | 

Disqus Comments

Dosto is blog main hum apko btayenge :tech news in hindi,general knowledge , trending news, Technology , trending news,history google,indian history,rochak story,new business idea,positive thought,motivational story,social related topics,dosto ap bhi agar chae to hmare sath apna blog bhi share kr sakte hai.