Ramayana express Train Full Detail
सारांश
नमस्कार दोस्तों आप सभी का #Eventjade में फिर से हार्दिक स्वागत है|दोस्तों आप सभी ने Ramayna के किस्से जरूर सुने होंगे| और हर साल राम जी की कथा के अनुसार यह हम दशहरा मनाते हैं| जिसमें राम जी रावण का वध करके अपने घर को रवाना होते हैं |तथा श्रीलंका से वापस अपने धाम अयोध्या आते हैं|
हम आपको बताएंगे shri ramayana express route Ke bare main, shri ramayana express train number, ramayana express train booking ke bare main,
Ramayana express
14 नवंबर 2018 को श्री रामचंद्र जी के सभी पवित्र स्थानों के दर्शन के लिए सरकार ने irctc Ramayana express नाम से ट्रेन का उद्घाटन किया है तथा पटरी पर उतारा है|रामायण एक्सप्रेस एक पर्यटन ट्रेन है यह दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से निकल कर निकलेगी|
Ramayana express Route
ट्रेन दिल्ली से रवाना होकर दिल्ली से निकलने के बाद इसका प्रथम पड़ाव अयोध्या होगा| अयोध्या के बाद यह हनुमानगढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर जाएगी ट्रेन रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे नंदीग्राम ,सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग ,रंगपुर, चित्रकूट, नासिक, एमपी और रामेश्वर जैसे स्थलों को कवर करेगी ट्रेन अपनी यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम में 16 दिनों में पूरी करेगी |
आईआरसीटीसी के मुताबिक टूर पैकेज में धर्म शालाओं में भोजन रहने का इंतजाम दार्शनिक स्थलों की शहर की व्यवस्था होगी और इसके साथ साथ सभी व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर जी प्रेरकों के साथ पूरे दौरे पर देखरेख करेंगे|Read more
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? Read Must...
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? Read Must...