नमस्कार दोस्तों आप सभी के सामने मैं फिर से हाजिर हूं| दोस्तों मैं आप से सबसे पहले क्षमा मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं आज इस संकट की घड़ी में कुछ ऐसे मुद्दे पर बोलना चाह रहा हूं| जो कि मुझे नहीं बोलना चाहिए मुझे इस संकट की घड़ी में कोई भी ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए| जिससे लोग इसे राजनीति कहे |
दोस्तों आप सभी लोगों को पता है कि देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन चालू है| यह लॉक डाउन lockdown देशभर में ही नहीं बल्कि Corona Virus की वजह से यह लॉक डाउन पूरे विश्व में लागू है|
मैं आपका ध्यान खींचना चाहूंगा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से जी हां दोस्तों पाकिस्तान में भी लॉक डाउन काफी दिनों से चल रहा है| जिसकी वजह से वहां के लोग काफी परेशान है और सबसे ज्यादा परेशान वहां के हमारे हिंदू भाई हैं जो कि वहां पर अल्पसंख्यक की जिंदगी जी रहे हैं|
दोस्तों पाकिस्तान से अभी ऐसी खबर आई है कि वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं को राशन नहीं खरीदने दिया जा रहा है और वहां पर उनका काफी बुरे तरीके से शोषण हो रहा है | भयंकर आपदा के बीच हिंदू भाइयों को राशन के लिए भी तड़पना पड़ रहा है| पैसे होने के बावजूद वह वहां राशन खाने पीने का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं|
दोस्तों यह मुद्दा में उन लोगों के लिए उठाना चाह रहा हूं जो कि भारत में रहकर भारत विरोधी नारे लगाते हैं उनमें लिब्रान्डुओ के लिए मैं बात कहना चाह रहा हूं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाते हैं और भारत के खिलाफ लोगों को भड़का ते हैं|
जिन्हे भारत जैसे शांत देश मैं दर लगता है |
कहा गये लिब्रान्डु ?
दोस्तों मैं उन लोगों से सवाल पूछना चाहता हूं जो भारत में सीए के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे हुए थे क्यों ना हम भारत से अपने हिंदू भाइयों को भारत में शरण दे? क्यों हम उन्हें पाकिस्तान में मरने के लिए छोड़ दें ? क्या आपका उन लोगों के लिए दिल नहीं पसीजता हमारे भारत के ही कुछ लोग इतने स्वार्थी कैसे हो गए हैं?क्यों इनके दिलो मैं सिर्फ नफरत भरी हुई है ?और सबसे बड़ी बात यह है की इस विषय पर एक भी लिब्रान्डु का मुहं क्यों नहीं खुला है अभी तक ? क्या वह गुलाम है या फिर वे बाइक हुए है ?
स्नेह निवेदन
दोस्तों आप सभी से मेरा इतना निवेदन है कि आप किसी के भी बहकावे में आकर भारत विरोध में ना खड़े हो| क्योंकि भारत ही एकमात्र विश्व में ऐसा देश है जहां सब लोग बिना किसी भेदभाव के रह रहे हैं और खुशी से जीवन यापन कर रहे हैं| अगर भारत नहीं रहा तो ध्यान रखना दोस्तों हम कहीं भी नहीं रह पाएंगे क्योंकि हमारे लिए कोई भी देश नहीं खुला है हमने सभी धर्मों सभी जातियों के लोगों को अपने देश में शरण दी है लेकिन हमें शरण देने वाला कोई पैदा नहीं होगा | तो आप से मेरी विनती है कि ऐसे ही लिब्रान्डुओ के बहकावे में ना आएं और इन लिब्रान्डुओ का बायकॉट करें|जय हिन्द वन्दे मातरम
अगर आपको इस विषय पर कुछ कहना है तो अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे और अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करे |