-->

Amazon Prime fulfillment by merchant (fbm) pros and cons in Hindi

 नमस्कार दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है हमारे Blog Eventjade में दोस्तों  हम आपको काफी सारी जानकारी हम आपके साथ शेयर करते हैं |तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि Fulfillment By Merchant प्रोग्राम क्या है इसके क्या फायदे हैं और Advantage or Disadvantage क्या नुकसान है तो चलिए शुरू करते हैं|

What is Amazon ? Amazon Seller Central?

 Amazon विश्व की सबसे बड़ी Online Retail E commerce Website है|  इसके प्रमुख Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक हैं | अमेज़न की शुरुआत 1994 में अमेरिका के वाशिंगटन शहर में हुई |जैफ बेजोज व्  उनके मित्रों द्वारा इस कंपनी की शुरुआत एक छोटे से गैराज में की गए थी  |

उन्होंने सबसे पहले इस पर बुक्स बेचना शुरू किया और धीरे-धीरे यह बिजनेस मॉडल चलने लगा और पूरे विश्व में ऐमेज़ॉन ने अपने पांव पसार दिए | आज के टाइम में अमेज़न दुनिया की और भारत की No One E commerce Site है |लोगों के मन में यह वेबसाइट एक विश्वास जगाने में सक्षम हुई है | इस Amazon.in की वेबसाइट पर रोज़ाना लाखों लोग विजिट करते हैं और अपने ऑर्डर डिलीवर करवाते हैं| 

ऐमेज़ॉन लोगों से अपने Product खरीदने के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट Amazon के Platform पर बेचने के लिए भी कहता है|  जिसे हम Amazon Seller Central कहते हैं| आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि अपने प्रोडक्ट हम Amazon Par Product Kese Sell Karen और Amazon Seller Registration  कैसे करें?

How many Type Fulfillment Method Amazon Offers

दोस्तों अमेजॉन अपने Sellers को 2 तरीके से Product को Fulfill करने का अधिकार देता है |पहला Fulfillment By Amazon के द्वारा  जिसे हम FBA भी कहते हैं |दूसरा Fulfillment By Merchant. दोस्तों इन दोनों में काफी असमानता होती है | जिसके कारण इनके प्रोडक्ट मूल्य मैं थोड़ा अंतर भी आता है तो आइये शुरू करते है और जानते है की इन दोनों मैं क्या समानतायें है और यह दोनों किस तरीके से अलग है|


Fulfillment By Merchant (FBM)

 Fulfillment By Merchant दोस्तों अगर आप अमेजॉन पर अपना नया बिजनेस खोलते हैं और आप चाहते हैं कि आप अमेजॉन के प्रोडक्ट अपने आप ही पैक करें. उन्हें शेड्यूल करें, और अपने ही घर के वेयरहाउस में उसे रखो तो |इस स्थिति में आप Amazon के Fulfillment By Merchant Program के अंदर कार्यरत है जी हां दोस्तों इस स्थिति में प्रोडक्ट आपके वेयरहाउस पर रहते हैं और प्रोडक्ट की पैकेजिंग आपको करनी पड़ती है प्रोडक्ट को टाइम से शेड्यूल करने की जिम्मेदारी भी आपकी होती है और अगर Product Buyer के पास में Duplicate या Damage पहुंचता है तो सीधा असर सेलर परफॉरमेंस पर पड़ता है|

Amazon Prime fulfillment by merchant (fbm) pros and cons in Hindi


Fulfillment By Merchant Profit or loss

दोस्तों जैसे ही हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि संसार में जितनी भी वस्तुएं या सेवाएं मौजूद हैं| उन सभी वस्तुओं एवं सेवाओं का दोनों तरीके का पहलू देखा जाता है| उस वस्तु या सेवाओं से कहीं-कहीं हमें लाभ होता है और कहीं-कहीं इसकी हानि भी हमें उठानी पड़ती है |इसलिए हम बात करते हैं कि Fulfillment By Merchant Advantage & Disadvantage की|

Advantage of Fulfillment By Merchant

Convenience :- आपको पता ही होगा कि Amazon पर Shipping Charge काफी महंगा है और Amazon भी अपना Shipping Charge Volumetric Dimension  पर लेता है तो अगर हम Shipping Charge के तहत अपने प्रोडक्ट बेच रहे हैं| तब हम अपना अपने प्रोडक्ट का कुछ Dimension कम करके भी प्रोडक्ट schedule कर सकते हैं| जिससे हम ज्यादा Shipping Charge से बच सकते हैं| और अगर हमारा शिपिंग चार्ज ज्यादा लगता है तब हम अपने प्रोडक्ट को ही आसानी से बदल सकते हैं|

Enables greater control and personalization:- फुलफिलमेंट बाय मर्चेंट के द्वारा अगर हमें हमारे बेचे जाने वाले उत्पाद पर अगर नुकसान होता है |तब हम अपने शिपिंग चार्ज को बढ़ाकर उस नुकसान की भरपाई कर सकते हैं| जिससे दूसरे seller के मुकाबले हमारे प्रोडक्ट का प्राइस भी ज्यादा अधिक नहीं बढ़ता |लेकिन FBA में हम इस तरीके से शिपिंग चार्ट नहीं बढ़ा सकते हैं|

Access to new Prime program:- दोस्तों अमेजॉन अपने Sellers को Seller Fulfillment Prime  की सुविधा भी देता है जिसके द्वारा हमारे प्रोडक्ट पर Prime Tag लगना शुरू हो जाता है और हमारे प्रोडक्ट की Visibility काफी अच्छी हो जाती है |इसका मतलब यह है कि अगर हमें Prime Tag मिल जाता है |तब हम अपने उत्पाद को  अमेजॉन द्वारा दी जाने वाली Lightning Deals अलग-अलग Promotions के लिए लगा सकते हैं| जिससे हमारे Order और Visibility दोनों बढ़ेगी|

No Amazon fulfillment fees:- FBM Program के अंदर FBA में लगने वाली Extra Fee ,Transportation Fee से बच जाते हैं| जिस वजह से हमें FBA की तरह FBM में ज्यादा चार्ज नहीं देना पड़ता और यह हमारा Money बचत में Count हो जाता है|

Re-marketing:- Fulfillment By Marchant प्रोग्राम में काम करने वाले Sellers के पास जब भी कोई आर्डर आता है |तब उस आर्डर के साथ उपभोक्ता का फोन नंबर भी साथ में आता है |जिससे सेलर अपने प्रोडक्ट की दुबारा Re-Marketing कर सकता है और Buyer को फोन करके Rating भी ले सकता है |

No Need to Purchase High Stock:- अगर आप Amazon पर नए Seller हैं| तब आपके पास सबसे बड़ी Problem Stock को लेकर आती होगी| लेकिन अगर आप FBM Program के तहत अमेजॉन पर काम कर रहे हैं तब आप अमेजॉन पर कम Inventory के साथ भी व्यापार कर सकते हैं क्योंकि हमें इसके अंदर Product  को Schedule करने के लिए दो दिन मिलते है |जिससे अगर हमारे पास वह प्रोडक्ट नहीं है तो हम मार्केट से जाकर ले सकते हैं और प्रोडक्ट को Ship कर सकते हैं| जिससे हमारा Bulk inventory रखने की समस्या दूर हो जाती है|

Disadvantage of FBM

You have to manage your inventory yourself:- FBM Program के अंदर सबसे बड़ी समस्या यह देखी गई है कि हमें इसके अंदर आर्डर आने पर प्रोडक्ट की Packaging, Dispatching व इन्वेंटरी मैनेजमेंट खुद ही करना पड़ता है | जिसकी वजह से आपके दूसरे काम पर असर पड़ सकता है| तो अगर आप जॉब करते हैं या दूसरा बिजनेस करते हैं तब FBM Program आपके लिए बिल्कुल सही नहीं होगा|

Low Buy box Wining Chance :- FBM Program के अंदर सबसे बड़ी प्रॉब्लम BuyBox को लेकर आती है अगर कोई New Seller है और वह FBM Program के तहत अपने प्रोडक्ट बेच रहा है | FBA के मुकाबले FBM में Buy Box मिलने की संभावना बहुत कम रहती है |जिसकी वजह से उसके पास आर्डर काफी कम आते हैं|



निष्कर्ष

दोनों तरीके के पहलू को देखने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि Fulfillment By Merchant के अंदर हमारे प्रोडक्ट के Charge कम लगते हैं और अगर हम थोड़ी सी समझदारी दिखाएं तो काफी अच्छा प्रॉफिट भी हम यहां से कमा सकते हैं| और अपने प्रोडक्ट के लिए Re-marketing करके हम काफी अच्छा Benefit ले सकते हैं|






Disqus Comments

Dosto is blog main hum apko btayenge :tech news in hindi,general knowledge , trending news, Technology , trending news,history google,indian history,rochak story,new business idea,positive thought,motivational story,social related topics,dosto ap bhi agar chae to hmare sath apna blog bhi share kr sakte hai.