नमस्कार दोस्तों आप सभी Blog Eventjade मै हार्दिक स्वागत है | दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि अमेजॉन पर लिस्टिंग करने से पहले ऐमेज़ॉन कुछ Code और ID को मांगता है तो जैसे SKU CODE , EAN CODE ,UPC CODE .
दोस्तों आज हम जानेंगे की SKU code kya hai? , ASIN Code kya hai? , EAN No kya hai ?,FNSKU Code kya hai ?
SKU code kya hai? , ASIN Code kya hai? , EAN No kya hai ?,FNSKU Code kya hai ?
SKU Code Kya Hai? How To Create Unique SKU Code?Meaning Of SKU
SKU का मतलब है Stock Keeping Unit इसका इस्तेमाल हम प्रोडक्ट को पहचानने के लिए करते हैं| Amazon इसको बनाने की जिम्मेदारी हमीं पर छोड़ता है और हम इसको अपने हिसाब से बना सकते हैं | लेकिन SKU Code को हमें काफी समझदारी से बनाना पड़ता है क्योंकि अगर हम इसको बिना प्लानिंग के बना देंगे | तो आगे जैसे ही हमारी इन्वेंटरी बढ़ेगी तब हमारे लिए आगे कन्फ्यूजन और प्रॉब्लम पैदा हो सकती है|
Example के लिए अगर हम पास टीशर्ट sell कर रहे है तो है SKU प्रोडक्ट डिटेल्स के साथ बनाना पड़ेगा | जैसा नीचे इमेज मैं बताया गया है |
ASIN NO Kya Hai?Meaning Of ASIN
ASIN का मतलब है Amazon Standerd identification No है | ASIN ऐमेज़ॉन अपनी तरफ से Create करता है | ASIN no 10 डिजिट को मिलाकर बनाया जाता है| जिस तरीके से सेलर अपनी इन्वेंटरी को मैनेज करने के लिए के लिए SKU CODE बनाता है उसी तरीके से ऐमेज़ॉन अपने DATABASE में सभी प्रोडक्ट को अलग करने के लिए ASIN CODE बनाता है|
ASIN की मदद से अमेजॉन अपने सभी प्रोडक्ट को अलग अलग कर सकता है| जिससे अमेज़न इतने सारे प्रोडक्ट्स मैं कंफ्यूज ना हो सके |
FNSKU code Kya hai? Meaning Of FNSKU
हमें FNSKU (Fulfillment Network Stock Keeping Unit) कोड की जरूरत तब पड़ती है| जब हम अपने प्रोडक्ट FBA या seller Flex मै inbound करते हैं |जब हम अपनी Amazon
Shipment Create करते हैं तब हमारे प्रोडक्ट का FNSKU ऑटोमेटिक ऐमेज़ॉन की तरफ से बनकर आता है |
जिस तरीके से fulfillment By Marchant में SKU कोड सेलर द्वारा बनाया जाता है |उसी प्रकार Fulfillment By Amazon में sku Amazon खुद generate करता है | अमेज़न सेलर को कोड मैं डिवाइड करता है और फिर सेलर कोड के हिसाब से FNSKU कोड बनता है ताकि उसके प्रोडक्ट किसी दूसरे सेलर के साथ ना मिल सके|
जिस तरीके से fulfillment By Marchant में SKU कोड सेलर द्वारा बनाया जाता है |उसी प्रकार Fulfillment By Amazon में sku Amazon खुद generate करता है | अमेज़न सेलर को कोड मैं डिवाइड करता है और फिर सेलर कोड के हिसाब से FNSKU कोड बनता है ताकि उसके प्रोडक्ट किसी दूसरे सेलर के साथ ना मिल सके|
EAN-UPC-ISBN No Kya Hai?
असल मैं इन कोड्स का इस्तेमाल प्रोडक्ट को IDENTIFIED करने के लिए किया जाता है | सभी प्रोडक्ट्स के लिए बारकोड GS1 नामक कंपनी उपलब्ध करवाती है जो नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है |अलग अलग देशो के लिए अलग अलग कोड दिए जाते है ताकि इन प्रोडक्ट्स को फ़िल्टर किया जा सके | भारत के के लिए कोड शुरुआती नंबर 890 से शुरू होते है |
Importent For You:-Free Bar code Generate Upc Code EAN number Generater for Amazon
What is the EAN code?Meaning Of EAN
EAN Code का मतलब है Europion Artical Number इसका इस्तेमाल Different Countries मैं इन प्रोडक्ट्स को identified करने के लिए किया जाता है | EAN NO 13 डिजिट से मिलकर बनता है | EAN NO GS1 Organisation द्वारा दिया जाता है|EAN Number Generate करने के लिए हमें कुछ चार्ज भी देना पड़ता है |
What is the UPC code?Meaning Of UPC
UPC Code का मतलब है Universal Product Code इसका इस्तेमाल different countries मैं इन प्रोडक्ट्स को identified करने के लिए किया जाता है |UPC NO 12 डिजिट से मिलकर बनता है | UPC NO GS1 Organisation द्वारा दिया जाता है|EAN Number Generate करने के लिए हमें कुछ चार्ज भी देना पड़ता है |
What is ISBN Number?Meaning Of ISBN
ISBN Code का मतलब है International Standard Book Number गौरतलब है कि आईएसबीएन एक विशिष्ट नंबर है जिसका इस्तेमाल विषय आधारित मोनोग्राफिक प्रकाशनों की पहचान करने में होता है। 13 अंकों वाला यह नंबर ब्रिटेन स्थित अंतरराष्ट्रीय आईएसबीएन एजेंसी आवंटित करती है जो बार कोड के रूप में होता है। इसका इस्तेमाल केवल Books को identified करने के लिए किया जाता है
दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग मैं SKU , ASIN , FNSKU , UPC,EAN,ISBN Code के बारे मैं जाना है | आशा करता हु की यह काम आया होगा | अगर इस पोस्ट से आपको कुछ भी सिखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |